पहुँच वक्तव्य

हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाइट किसी भी प्रोद्योगिकी या उपकर्ण क्षमता की परवाह किए बगैर अधिकतम संभव उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ करवाई जाए I इसे एक उद्देश्य के साथ अपने दर्शकों के लिए अधिकतम पहुंच और प्रयोज्य प्रदान करने के लिए बनाया गया है I जिसके परिणामस्वरूप यह वेबसाइट तरह-तरह के उपकर्ण जैसे की डेस्कटॉप/ लैपटॉप कंप्यूटर , वेब सक्षम मोबाइल उपकर्ण, वेबफोन, पीडीऍ व अन्य उपकरणों पर भी देखी जा सके

हमारा सुनिश्चित करना का प्रयास किया है कि इस वेबसाइट पर सभी जानकारियां विकलांग लोगों के लिए सुलभ हो I उदाहरण के लिए एक ददृष्टिहीन यूजर इस वेबसाइट का उपयोग सहायक तकनीकों जैसे स्क्रीन रीडर और स्क्रीन आवर्धक के रूप में कर सकते है

हमारा उद्देश्य है कि मानकों के अनुरूप और प्रयोज्य और सार्वभोमिक डिजाईन के सिधान्तों का पालन करते हुए इस वेबसाइट का अवलोकन करने वाले आगंतुकों की मदद कर सके

इस वेबसाइट को एचटीएमएल 4.01 का उपयोग करते हुए भारत सरकार की वेबसाइटो के दिशानिर्देश के अनुसार बनाया गया है और यह वेब साईट वर्ल्ड वाइड वेब द्वारा निर्धारित किए गए वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम 2.0 मानक का पालन करती है I वेबसाइट में जानकारी का हिस्सा भी बाहरी वेबसाइटों के लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। बाहरी वेबसाइटो का रख रखाव सम्बंधित विभागों द्वारा किया जाता है जोकि इन साईटो को उपलब्ध करवाने के लिए भी ज़िम्मेदार है I